Friday, November 22, 2019

उदय मंडल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

मधवापुर: त्रिमुहान में UCC के द्वारा आयोजित नाईट क्रिकेट मैच में युथ फ़ॉर बिहार के संस्थापक श्री उदय मंडल, प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार, जिला अध्यक्ष गोविंद ठाकुर के साथ सैकड़ों लोगों के साथ पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।
संस्थापक उदय मंडल ने कहा कि बिहार के युवाओं में प्रतिभा बहुत है लेकिन इन्हें सही मुकाम तक पहुंचाने की जरूरत है, इस विषय पर बिहार के खेल मंत्री जी को अवश्य विचार करना चाहिए। खिलाड़ी प्रतिभावान है फिर भी सरकार के तरफ से उचित अवशर नही मिलने के कारण खिलाड़ी दिशाहीन हो जाते हैं एवं उनका मनोबल गिरता है। हमारे गली मुहल्ले में एक से बढ़ कर एक प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद है जिन्हें अभी मंजिल तक पहुँचाहने कि जरूरत है।

उदय मंडल की अध्यक्षता में हुआ बैठक

मधवापुर: त्रिमुहान ग्राम में उदय मंडल की अध्यक्षता में सामाजिक बैठक किया गया जिसमें सामाजिक एकजुटता एवं युवाओं के रोजगार जैसे विंदु पर चर्चा हुआ। अभिभावकों ने अपना अनुभव व्यक्त कर मार्गदर्शन किया। बीते पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास कार्य की रफ्तार बहुत धीमी है।
उदय मंडल ने कहा कि बिहार में रोजगार की समस्या केवल एक जाति की समस्या नही है बल्कि बिहार वासियों के लिए एक गंभीर समस्या है। इतने वर्षों बाद आज भी बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जाना पड़ता है वहाँ अपना खून पसीना बहा कर अपने परिवार की जरूरतें पूरी करते हैं। अन्य शहरों में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं लोगों के ताने भी सुनने पड़ते हैं। त्योहार के समय खासकर छठ पूजा और होली के समय ट्रैन में अत्यधिक भीड़ हो जाता है पर मैं उन युवाओं को सलाम सलाम करता हूँ जो अपने घर परिवार से दूर इसलिए रहते हैं ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। कहते हैं कि भगवान श्री राम जी को चौदह वर्ष का वनवास हुआ था पर बिहार के युवाओं को यहां के नेताओं ने आजीवन वनवास दे दिया है। यदि सरकार चाहे तो बिहार में कई तरह के रोजगार शुरू कर युवाओं का पलायन रोक सकते हैं अगर नही रोक सकते हैं तो कम जरूर किया जा सकता है। साथ हीं साथ जरूरत है युवाओं को एकजुट होने का अपने सम्मान एवं स्वभिमान के लिए।

उदय मंडल ने टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

मधवापुर: उत्तरा हाई स्कूल के मैदान पर नटराज संघ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन युथ फ़ॉर बिहार के संयोजक उदय मंडल ने किया। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फाइनल उत्तरा और साहरघाट के बीच खेला गया। फाइनल रोमांचक मुकाबले में साहरघाट की टीम ने जीत दर्ज की वहीं उत्तरा की टीम को उप विजेता कप से संतोष करना पड़ा। विजेता एवं उप विजेता टीम को उदय मंडल के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया एवं अपने वक्तव्य में कहा की बिहार में एक से बढ़ कर एक क्रिकेटर मौजूद है जिमसें टैलेंट की कोई कमी नही है पर सही दिशा निर्देश नही मिलने के कारण प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम तक नही पहुंच पाते हैं। हमे बहुत दुख होता है जब एक प्रतिभावान खिलाड़ी गरीबी के कारण आगे नही बढ़ पाते हैं एवं अपनी रोजी – रोटी कमाने में अपना प्रतिभा खो देते हैं एवं लक्ष्य से भटक जाते हैं यदि सरकार ध्यान दें तो बिहार के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपना जौहर दिखा सकते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सोनू कुमार, बलराम मंडल, अमरजीत कुमार, अमृत ठाकुर सहित संगठन के कई युवाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।